सड़क पर ट्रक धसने से आवागमन रहा बाधित - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क पर ट्रक धसने से आवागमन रहा बाधित

करीब आठ घंटे सलेमपुर -चेरो रोड पर आवागमन रहा बंद

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर देवरिया जनपद के सलेमपुर में दो दिन से हो रही बारिश के कारण व पहले से जर्जर हो गए सलेमपुर – चेरो रोड पर बभनौली पांडेय गांव के पास एक गिट्टी लदा ट्रक एक वाहन को पास देते समय सड़क पर ही जमीन में धंस गया।जिसके कारण इस सड़क पर आवागमन कई घण्टे तक पूरी तरह से बाधित हो गया ।
सलेमपुर नगर से चेरो को जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो कर कई जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है।इस समय क्षेत्र में हो रहे बारिश के कारण और सड़क की स्थिति और बुरी जो चुकी है। बृहस्पतिवार को दिन में करीब दस बजे एक गिट्टी लदा ट्रक सलेमपुर के तरफ जा रहा था ।कि बभनौली पांडेय गांव के पास एक वाहन को साइड देने के दौरान सड़क पर ही तिरछा होकर धंस गया।बहुत कोशिश के बाद भी उसमें से निकल नही पाया जिसके कारण इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के बच्चों व महिलाओं को उठानी पड़ी ।इस सड़क से कई दर्जनों गांवों के लोगों व केंद्रीय विद्यालय व कई महत्वपूर्ण विद्यालयों के छात्रों का आवागमन बंद हो गया। ट्रक के फंसे होने के कारण मजबूर हो कर इस पर चलने वाले यात्री वाहनों को कई किलोमीटर चक्कर लगा कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा।देर शाम तक आवागमन बाधित ही था।