संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा सरकारी योजनाओ का लाभ लक्षित वर्ग/समूह के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने/प्राप्त होने की पुष्टि हेतु खाद्य एवं रसद विभाग के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत करते हुए विकास खण्ड – नाथनगर की ग्राम पंचायत -तिघरा के उचित दर विक्रेता श्रीमती अनीता देवी की कोटे की दुकान पर स्वयं उपस्थित होकर राशन कार्डधारकों को उनके कार्ड पर अनुमन्य मात्रा के अनुसार दिनांक 23 अगस्त 2023 को सिली हुई बोरियों में पैक खाद्यान्न का वितरण कराया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला ने बताया कि अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को 14 किग्रा0 गेहूँ तथा 21 किग्रा0 चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 किग्रा0 गेहूँ तथा 03 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरण नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में कराया गया। उचित दर दुकान पर आवश्यक सूचनाओं का प्रदर्शन जैसे – स्टॉक बोर्ड, साईन बोर्ड, टोल फ्री नं0, अन्त्योदय कार्डधारकों की सूची आदि प्रदर्शित पायी गई।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज