देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में बकरी पालन के प्रशिक्षण का नया बैच का उद्घाटन निदेशक आरसेटी देवरिया राकेश कुमार द्वारा द्वीप प्रजल्लित एवं पुष्पाजलि कर के किया गया। इस बैच में देवरिया जिले के प्रत्येक ब्लाको से 35 प्रशिक्षणार्थी है।
प्रशिक्षणार्थिया द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। श्री कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा 100 बकरी से लेकर 500 बकरी पालन हेतु बीस लाख से 01 करोड़ की योजना में बैंक से ऋण लेने पर 50 प्रतिशत का अनुदान मिल रहा है। बकरी पालन गरीब लोगों के लिये कम लागत में अधिक लाभ देती है। किसान एफपीओ बनाकर इस योजना को और बेहतर कर सकते है। बारिश के दिनो में वैक्सीनेशन तथा अन्य बिमारियों के उपचार एवं दवाइयों को भी बताया तथा विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया। बकरी का दूध बुखार होने के दौरान प्लेटलेट्स बढ़ाने में अमृत के सामान काम करता है एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को सविस्तार से बताया और आरसी के नियम के बारे में भी उनको अवगत कराया तथा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 सितंबर 2023 तक चलेगा। यह प्रशिक्षण 10 दिवसीय है इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर बकरी पालन स्वरोजगार कर स्वालम्बी बन सकेंगे।
इस अवसर पर आरसेटी देवरिया के एफएलसीसी दीनानाथ प्रसाद, संकाय रत्नमाला मिश्रा, कार्यालय सहायक अरूण मणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार