December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्युत आपूर्ति, वितरण व जर्जर पोल की समीक्षा बैठक संपन्न

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति, वितरण,जर्जर पोल व तार की स्थिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत अधिक्षण अभियन्ता, एक्शीयन, एसडीओ व अन्य विद्युत कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा किए जा रहे विद्युत कार्यो की जानकारी मांगी जिसमें अधिक्षण अभियन्ता ने बताया कि 132 केवी के पुरानी व जर्जर तारो तथा पोलो को बदलने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य परतावल, भिटौली, चौमुखा, महराजगंज व घुघली, फरेन्दा से ब‌जमनगंज , लक्ष्मीपुर से नौतनवा तथा मिठौरा से निचलौल व सिसवा में कार्य किए जायेंगे। शहरी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए हाई क्वालिटी टांसफार्मर की व्यवस्था हेतु कार्य हो रहा है। विद्युत चोरी को रोकने के लिए केबिल तारो की जाल बिछाया जा रहा है। 564 टांसफार्मर में लगभग 200 टांसफार्मर को हाई बोल्टेज की छमता में परिवर्तित किया जा रहा है तथा 106 हाई पावर की क्षमता वाले नये टांसफार्मर में 82 की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जो जल्द ही मिल जाने की संभावना है।
उन्होंने अधिक्षण अभियन्ता सहित सभी एस डी ओ को निर्देश दिया कि विद्युत लास तारो व लो बोल्टेज मिलने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लो बोल्टेज की समस्या को दूर किया जाए। नव निर्मित विद्युत केन्द्रो के कार्यो को पूरा कराया जाय, जिससे वितरण ब्यवस्थाओं को सुधारा जाए।
बैठक में अधिक्षण अभियन्ता वाई0पी0 सिंह ,अधिशासी अभियंता ,एस डी ओ , सहित तमाम विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।