
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री पद के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें एक अध्यक्ष तथा एक महामंत्री पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुआ। नानपारा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से होने वाले 1 सितंबर को चुनाव के लिए रविवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए सुहेल अहमद तथा महामंत्री पद के लिए आसिफ ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र चुनाव समिति को सौंपा गया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुहेल अहमद तथा महामंत्री पद के प्रत्याशी आसिफ ने
नगर के राजा फाटक से गाजे-बाजे के साथ नामांकन जलूस निकल गया जो नगर भ्रमण करते हुए नानपारा नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ जहां पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और महामंत्री पद के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दो सेटों में चुनाव समिति के पदाधिकारी को दाखिल किया।
नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के नामांकन के अंतिम दिन व्यापारियों काफी उत्साहित नजर आया कई वर्षों के बाद व्यापार मंडल का होने जा रहा चुनाव नगर में चर्चा का विषय रहा। व्यापारियों में अपने नेता को अपने मत से अपने नेता चुनने का अधिकार मिलने से व्यापारियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी का कहना है इस नवगठित व्यापार मंडल से व्यापारियों को एक शक्ति मिलेगी और हो रहे व्यापारिक उत्पीड़न को एक जुटता के साथ के रोका जा सकेगा।
इस मौके पर चुनाव समिति के पदाधिकारी के साथ सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।चुनाव समिति के रामस्वरूप अग्रवाल ने बताया कि 21 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच कर पर्चा वापसी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी उसके उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर 1 सितंबर को नगर पालिका परिषद में व्यापारियों द्वारा चुनाव संपन्न कराया जाएगा। नामांकन के समय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी