
कांग्रेसियों ने मनाई राजीव गांधी की जयंती
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई।इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी ने देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज व देश के लिए समर्पित था। जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी संचार क्रांति के पुरोधा थे।आज उनके द्वारा लागू किये गए कार्यक्रमों का लाभ समाज का हर वर्ग उठा रहा है। जिला महासचिव चंद्रमोहन पांडेय ने कहा कि देश मे कम्प्यूटर क्रांति लाकर देश को विकसित देशों के बराबर खड़ा कर दिया।युवा कांग्रेस के जिला मीडिया कोआर्डिनेटर सत्यम पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणा श्रोत थे।कार्यक्रम को देवरिया के पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा ,रामविलास तिवारी,जिला सचिव संजय गुप्ता, लालसाहब यादव, अभिनीत उपाध्याय,रजनीश प्रसाद,सतीश यादव, रंजीत सिंह,लालू मिश्र, आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया