
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा) बिलरियागंज आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार को उपरोक्त गांव निवासी नफ़ीस पुत्र हफिजुल्ला अपने दरवाजे के सामने की नाली में बैठे हुये मेंढक के ऊपर कंकड़ मार रहा था, इसी बीच उसके मोहल्ले का एक नौजवान गुजरा आरोप है कि नौजवान के कपड़े पर नाली के पानी का छींटा चला गया जिससे वह गुस्से मे चूर 12 वर्षीय नफ़ीस को मारने लगा जिससे बच्चे का रो रो कर बुरा हाल हो गया, उधर घर मे बैठी नफ़ीस की माँ बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जब घर से बाहर निकली तो बच्चे को पीटता देख कर बीच बचाव करते हुए चिल्लाने लगी फिर भी हमलावर को रहम नहीं आया। मौके पर हमलावर और उसकी मां ने मिलकर नफ़ीस को तो मारा ही मारा, मगर जब नफ़ीस को मारने से पेट नहीं भरा तो मौके पर बीच बचाव कर रही नफ़ीस की मां के सर पर लकड़ी के डण्डे से इतना जोर से मारा की नफीस की मां बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ी, इसी बीच पास पड़ोस और गांव के लोग नफीस की मां शमीमन निशा को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही नफीस की मां की मौत हो गई। इस संबंध में नफीस के परिवार की तरफ से बिलरियागंज थाने में गाँव के कुछ लोगों को नामजद करते हुये तहरीर दी गई है। इस सम्बन्ध मे जब आरोपित् के घर जानकारी लेने मीडिया पहुची तो आरोपित घर छोड़ कर फरार थे।इसके बाद जब थाना अध्यक्ष बिलरियागंज से पूछा गया तो उंहोनो बताया कि घटना की जांच की जारही है, बहुत जल्द हमलावर जेल की सलाखों में होंगे। घटना के समय नफ़ीस के पिता हाफिजुल्ला बाम्बे थे जो सूचना पाकर घर आगये है।
नफ़ीस के पास तीन भाई दो बहन है जिसमे से एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और दूसरे भाई की शादी की तैयारी चल रही थी जो नवम्बर माह मे होनी थी।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार