
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) । नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज में नगर वासियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल व अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया।
नगर अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधा में त्वरित इलाज के लिए एंबुलेंस सेवा लाभकारी होगा। मरीजों को त्वरित सुविधा के लिए महराजगंज, सिद्धार्थनगर व गोरखपुर सहित अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर प्रधान लिपिक रमेश चौधरी, मोहम्मद कासिम,सभासद जेपी गौंड, दिलीप गुप्ता, रवि यादव, मनोज जायसवाल, अनूप चौरसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, काजू कन्नौजिया, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र चौधरी, प्रद्युमन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस