July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है सब्सिडी

बैंक खातों को आधार से लिंक कराएं लाभार्थी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि जनपद बहराइच में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 81250 लाभार्थी, ऐसे हैं जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है।
नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि लाभार्थियों को सब्सिडी का अंतरण बैंक कैश ट्रान्सफर कम्लाइन्ट (बी.सी.टी.सी.) के माध्यम से किया जाना है। जिसके लिए लाभार्थियों के बैंक खातों का आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य है, जिससे कि सम्बन्धित लाभार्थियों के खातों में आधार कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (ए.सी.टी.सी.) के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा सके।
जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त लाभार्थियों को सुझाव दिया है कि वह सम्बन्धित गैस एजेंसी पर जाकर इस बात की पुष्टि कर लें कि उनका बैंक खाता आधार से लिंक है अथवा नहीं। यदि उनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो अनिवार्य रूप से उसे सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर तत्काल आधार से लिंक करा लें, जिससे उन्हें आधार कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (ए.सी.टी.सी.) के माध्यम से सब्सिडी का अन्तरण किया जा सके।