
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा कस्बा में एक मकान पर जबरन कब्जा का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
बसडिला निवासिनी शाहजहां बेगम पत्नी जाकिर हुसैन ने बताया कि जिस जमीन पर वह मकान बनाकर वर्षों से रह रही है उस जमीन को एक व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से वसीयत करा कर कुछ लोगों के हाथों बेच दिया गया है। जिन लोगों ने उस जमीन को खरीदा है । अब जबरन उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि मामला न्यायालय में अभी भी विचारधीन है। कब्जे को लेकर आज एक पक्ष उसके मकान पर पहुंचा और दबंगई के बल पर हथोड़ा चलाने लगा। जिसे देखकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और अपने घर में रह रही महिला ने विरोध जताया तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने पीड़ित महिला को जबरन थाने उठा ले गई। इस दौरान पुलिस और उस महिला के परिवार के बीच काफी नोक झोंक हुई। बताया जाता है कि पीड़ित महिला जिस मकान में वर्षों से रह रही है उसके अलावा उसके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। ऐसे में वह महिला अपने आशियाने से बेदखल होती है तो उसके जीवन यापन का कोई ठिकाना नहीं रह जाएगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस