
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार परक बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (4 माह) हेतु प्रथम एवं द्वितीय बैच हेतु इलेक्ट्रीशियन एवं टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है तथा प्रत्येक प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के उपरान्त नियमानुसार मानदेय भी दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीशियन व टेलरिंग ट्रेड में चयन हेतु योग्यता न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष, गैर तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु लिखने पढ़ने का ज्ञान जरूरी एवं तकनीकी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु आठ पास अनिवार्य होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी www.diupmsme.upsdc.gov.in पर अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु प्रशिक्षण योजना का चयन करते हुए आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र आनलाइन करने की तिथि 25.08.2023 तक निर्धारित की गयी है।
अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, राजकीय औद्योगिक आस्थान, मुखलिसपुर रोड, खलीलाबाद, संत कबीर नगर से सम्पर्क किया जा सकता है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस