नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के थाना घाट से लेकर रेलवे तिराहे तक और तहसील से लेकर बरहज ब्लाक तक पटरी वालों व दुकादरो के द्वारा किये गए अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है।
और तो और सरयू तट पर स्थित घाटों पर रेहड़ी वालो के अतिक्रमण से पूजा पाठ करने आये श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जहां एक तरफ दुकानदार अपनी दुकानों को आगे बढ़ा कर सड़क पर अतिक्रमण किए हुए हैं वही ठेला खोमचा लगाने वाले और ई रिक्शा वाले बेतरतीब गाड़ियों को खड़ा कर आने जाने में व्यवधान उत्पन्न करते रहते हैं, रेलवे तिराहे से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस मरीजों को लेकर जब देवरिया निकलती हैं तो उसे जाम की समस्या से एक दो होना पड़ता हैं, जिससे मरीजो को परेशानी उठानी पड़ती है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखकर राम मिलन सिंह ने उप जिला अधिकारी बरहज को पत्रक देकर, इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इसके पहले भी 13 जुलाई 2023 को एक पत्र दिया था जिसको लेकर हल्का-फुल्का शासन द्वारा प्रयास किया गया था, लेकिन पुनः वही स्थिति आ गई है किसी दिन नगर में कोई बड़ी घटना हो सकती है इसको लेकर पुनः एक बार उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि यथाशीघ्र इस पर कार्यवाही कर रास्तों को ठीक कराया जाए, जिससे आने जाने वाले को कहीं से कोई समस्या ना हो।