
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील कसया में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
तहसील समाधान दिवस के अंतर्गत राजस्व विभाग के 32 प्रार्थना पत्रों में 5 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा पुलिस विभाग के 8 एवं विकास विभाग के 9 तथा अन्य विभागों के साथ प्रकरण आए, इस प्रकार कुल 56 मामलों में से 5 का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष प्रार्थनापत्रों हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व टीम गठित कर व पुलिस बल की संयुक्त उपस्थिति में संतुष्टिपूर्ण, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि समय सीमा के अंदर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारियों को टीम बनाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर उपजिधिकारी कसया, क्षेत्राधिकारी कसया, तहसीलदार कसया ,परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण व तहसील के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार