March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की बैठक आयोजित

क्लब का अपना भवन जल्द होगा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )।
जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की बैठक शुक्रवार को जनपद कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें भूमि भवन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के पत्रकार साथियों का लक्ष्य क्लब भवन का जल्द ही पूरा होने वाला हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता हैं इसलिए आप सभी लोग अपने लेखनी से जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाते रहे। जिससे आम लोगों को न्याय मिलता रहे। संरक्षक शैलेश पांडेय और सत्यप्रकाश मद्धेशिया ने सयुक्त रूप से कहा कि जब जब जनता का शोषण हुआ है तब तब लोकतंत्र के चौथा सतंभ मीडिया ने अपने जिम्मेदारी को समझकर जनहितैषी लेखनी किया हैं। इस दौरान लोगों ने जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए और सामाजिक कार्यों से जुड़ने की बात कहा। इस दौरान जिला संरक्षक जितेंद्र शाही, विपिन श्रीवास्तव, अनिल रवि त्रिपाठी, राजेश वैश्य, सुनील यादव, उमाकांत विश्वकर्मा, विकास रौनियार, आलोक जोशी, केशव मिश्र, विजय चौरसिया, अंकित पांडेय, सनत त्रिपाठी, विश्वामित्र, आकाश त्रिपाठी, विकास रौनियार, अभिषेक श्रीवास्तव सहित जनपद के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।