

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब की जनपदीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 6 रक्तदाताओं ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रोटरी क्लब के सचिव विकास गुप्ता, धनंजय सिंह, विनय कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, अश्विनी राय व ऋषि श्रीवास्तव ने रक्तदान किया।
रोटरी क्लब के रक्तदान चेयरमैन डॉ. आलोक सिंन्हा ने कहा कि ब्लड डोनेशन यानी रक्तदान एक ऐसा महादान हैl जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए।
रोटरी क्लब की सहायक मण्डलाध्यक्ष डॉ. सोनी सिंह ने कहा की रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरों की मदद करने से तनाव कम होता है भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है ।ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता हैl नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। ब्लड डोनेट करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम भी कम हो सकता है।
शिविर में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सरिता जैन, आईएसओ वंदना गुप्ता, अनिता अग्रवाल, सुनीता अग्रहरि व अनिता, ब्लड बैंक से डॉ. निशांत, नित्यानन्द, अखिलेश आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस