
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
विधान सभा पिपराइच के अन्तर्गत विकास खण्ड चरगावा के ग्राम सभा सियारामपुर , टोला चौबेपुर निवासी, व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री श्रवण चौबे (मंथन) ने सोसल मीडिया के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा, कहा की पृथ्वी का सिंगार वृक्ष है उत्तर प्रदेश के मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज, विधनसभा पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, जिला मंत्री नरेंद्र सिंह के निर्देश पर, वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के तहत सियारामपुर टोला चौबेपुर के अन्तर्गत कुटिया पर 500 पौधा वितरण करते हुए श्रवण चौबे , हरीकेश यादव, विनोद चौबे, रामप्रसाद भारतीय, ब्रिजेश यादव, चुनमुन, जयहिंद अनुपम राव आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार