July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डायमंड हॉस्पिटल का शुभारंभ

महराजगंज/ठूठीबारी (राष्ट्र की परम्परा)।
स्थानीय कस्बा स्थित डायमंड हॉस्पिटल का शुभारंभ डॉ ज्योत्सना ओझा ने फीता काटकर स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र की जनता को इसकी आवश्यकता काफी समय से थी, जो अब पूरी हुई है। एमडी अहमद कमाल ने बताया कि हमारा प्रयास अच्छा से अच्छा इलाज सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का है।हॉस्पिटल में जनरल फिजिशियन डॉ जितेंद्र कुमार पटेल, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एमडीके शरीफ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव मद्धेशिया व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योत्सना ओझा मिश्रा समेत अन्य डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे साथ ही 24 घंटे हर प्रकार के ट्रामा और क्रिटिकल केयर के मरीजों को चिकित्सीय उपचार तथा आईसीयू, एनआईसीयू की सुविधा मिलेगी।अस्पताल पूरी तरह वातानुकूलित है। स्त्रियों के समस्त इमरजेन्सी ऑपरेशन अत्याधुनिक तरीके से किए जाएंगे।
इस अवसर पर विजय पाण्डेय एमडी सीटी सेंटर हॉस्पिटल महाराजगंज, जितेंद्र जायसवाल, महेंद्र गुप्ता समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।