July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर में चयन पर खुशी

आदिति गोरखपुर मंडल के बालिका वर्ग में प्रवेश परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान

महराजगंज( राष्ट्र की परंपरा)। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर के कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा में घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया निवासी बंधु मद्धेशिया की पुत्री आदिति मद्धेशिया ने गोरखपुर मंडल में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हासिल की है। आदिति शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। वह घुघली क्षेत्र के तिलक एकेडमी पुरैना खंडी चौरा में पिछले वर्ष कक्षा पांचवी की छात्रा रही है।अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर में चयन होने पर अदिति गदगद है। अदिति का एकमात्र लक्ष्य सिविल सेवा में पहुंचकर देश एवं गरीबों की सेवा करनी है। शासन ने नवोदय विद्यालय के तर्ज पर ही अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ किया है। अटल आवासीय विद्यालय कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई बिल्कुल मुक्त होगी। शासन की मंशा गरीब परिवार के बच्चों को स्वयं के खर्चे से पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाना है। आदिति मद्धेशिया के अटल आवासीय विद्यालय में चयन पर विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जनार्दन प्रसाद गुप्त,प्रशांत गुप्त, सरदार पटेल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे, तिलक एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ संजय श्रीवास्तव, शिक्षक रिकेश्वर गुप्ता, रजनीश , विशाल , इंदु , अभिभावक राहुल कुमार गुप्ता, दूधनाथ मद्धेशिया, गिरिजा मद्धेशिया, लालती देवी, मंगल मद्धेशिया आदि लोगों ने आदिति की सफलता पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।