वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष 2 पुत्र समान - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष 2 पुत्र समान

पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए सत्य सेवा संस्थान की तरफ से जैगहां बाजार में 501 पौधरोपण किया गया

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता की देखरेख में जहां बाजार में 501 पौधों का पौधरोपण हुआ।
यह जानकारी देते हुए डॉक्टर शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को प्रकाश डेंटल क्लिनिक के तत्वधान मे जैगहां बाजार के आसपास 501 पौधों को लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का प्रयास किया गया है, और साथ ही साथ शुद्ध पर्यावरण से लोगों को निरोग भी बनाने का प्रयास किया गया । वृक्षारोपण अभियान के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि पौधे हमारे जीवन मे अति उपयोगी हैं, हमारे जीवन के लिए इनसे अक्सीज़न मिलते है और इन्ही की जड़ी बूटियों से हमे जीवन रक्षक दवाइयाँ मिलती हैं।
इसके अलावा इस मौके पर क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग भी उपस्थित रहें । डॉ संजय ने कहा कि हम पौधरोपण के बाद उनको लावारिस रूप में नहीं छोड़ेंगे अपितु साल के 12 महीना लगाए गए पौधों की देखरेख करेंगे, जिससे वह स्वस्थ और मजबूत होकर पर्यावरण को हरियाली प्रदान करें जिससे पर्यावरण शुद्ध बना रहेगा।