
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना की प्रगति समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई।
समीक्षा में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी गौरीबाजार में 347, रूद्रपुर 183 तथा लार में 80 लम्बित आवेदन पत्र पाए गए, जिस पर सीडीओ ने लम्बित आवेदन पत्रों को तीन दिवस में जांचोपरान्त पूर्ण करने के निर्देश दिये। स०वि०अ० (स०क०) जहेन्द्र यादव को आवंटित विकास खण्डों में सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित होने के कारण इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने एवं अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने हेतु निर्देशित किया गया। वृद्धावस्था पेंशन भौतिक सत्यापन की समीक्षा में पाया गया कि योजनान्तर्गत विकास खण्ड बैतालपुर, रुद्रपुर, गौरीबाजार व बनकटा में सबसे कम प्रगति है। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (स०क०) व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि दो दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निराश्रित महिला पेंशन /विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा में 12 व गौरीबाजार में 9 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
कन्या सुमंगला योजना योजनान्तर्गत विकास खण्ड लार में 8 देसही देवरिया 7 तथा बैतालपुर में 6 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय