
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) शुक्रवार को इमामबाड़ा स्टेट में ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह के नेतृत्व में सिख समुदाय के लोगों ने मियां साहब से मुलाकात करके, अंगवस्त्रम ओढाकर,पुष्पगुच्छ देकर इस्लामी नये साल की मुबारकबाद पेश की।
इस अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक शांति स्वरूप मियां साहब के साथ पूरा सिख समुदाय है, क्योंकि यह हमेशा आपसी सौहार्द और भाईचारे की बात करते हैं|
मियां साहब के प्रतिनिधि मंजूर आलम ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सरदार राजेंद्र सिंह, मैनेजर ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर,सरदार हरप्रीत सिंह, अशोक मल्होत्रा,डॉ दलजीत सिंह आदि मौजूद रहे ।
More Stories
एक दिवसीय रोजगार मेले में 330 युवाओं को मिला रोजगार
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार