July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा के बाद विवादित जमीन पर अवैध कब्जा

माफ नहीं किये जायेंगे अपराधी
थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव निवासी नागेंद्र प्रजापति पुत्र बालचंद प्रजापति ने, आजमगढ़ कप्तान को एक लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया कि उसके पट्टीदार और उसके बीच एक जमीनी विवाद का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, जिसके वादी खुद उसके पट्टीदार हरिप्रसाद हैं ।
नागेंद्र प्रजापति ने आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा है कि न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन के बाद भी हरिप्रसाद गांव के ही एक प्रभावित व्यक्ति, द्वारा उसके घर पर बार बार पुलिस भेज कर उसे उसके परिवार को बार बार प्रताड़ित किया जाता है ।
आगे उसने लिखा है कि इस बात की सच्चाई जानने के लिए थाने का सीसी कैमरा फुटेज और उस व्यक्ति की कॉल रिकॉर्डिंग निकलवा कर जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा, क्योंकि उस व्यक्ति के प्रभाव में आकर थाने के कुछ पुलिस बार-बार प्रार्थी और उसके परिवार को प्रताड़ित करते रहते हैं इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्या को पता चला तो उन्होंने तुरन्त दोनो पार्टी को थाने पर बुला कर कागज देखा और पीड़ित नागेंद्र को भरोसा दिलाया कि आपके साथ न्याय होगा, जोभी दोसी होगा बक्शा नहीं जायेगा चाहे वह सिपाही हो या कोई प्रभावित व्यक्ति हो।