
उतरौला(बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) । भूजल सप्ताह के तहत बुधवार को विकास खंड उतरौला सभागार में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी व बीडीओ सुमित सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गई।इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वर्षा जल संचयन की उपयुक्त तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई।
बीडीओ सुमित सिंह ने बताया कि “जल ही जीवन है”जल बचाएं जीवन बचाएं ।भूगर्भ जल नियंत्रण एंव नियमन लागू कर अंधाधुंध जल दोहन पर अंकुश लगाया जाए,पेयजल सेक्टर में भूजल स्रोतों पर बढ़ती निर्भरता के दृष्टिगत सीमित आपूर्ति और नियोजित उपयोग को प्राथमिकता दी जाए,शहर में भूजल दोहन कम करके सीमावर्ती क्षेत्रों में नलकूप लगाकर आपूर्ति की व्यवस्था ककी जाए।शहरी सीमा के भीतर भूगर्भ जल पर आधारित व्यवसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित न किया जाए।तथा जल स्तर गिरावट वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वर्षा वर्षा जल संरक्षण के सरल व प्रभावी उपाय अपनाने की बात कही।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने रोजमर्रा के घरेलू कार्यों में जल बचत करने के नुस्खे बताते हुए कहा कि दंत मंजन करते व दाढ़ी बनाते समय नलों के टोटी को कम खोलें और मग का इस्तेमाल करें।बर्तनों को मांजते समय नल को बंद रखें,धुलाई करनी हो तभी नल को खोलें,जल की धार को हमेशा धीमी रखें,और टपकते नलों को तुरन्त ठीक कराएं।गाड़ी की धुलाई पाइप न लगाकर बल्कि बाल्टी में पानी लेकर साफ करने से पानी की बचत की जा सकती है। जेई राम सनेही ने कहा कि सार्वजनिक नलों में लीकेज देखें तो उसकी शिकायत जल संस्थान को करें कम पानी की खपत वाले फ्लश सिस्टम का प्रयोग करें इससे रोजाना दस लीटर पानी की बचत होगी घर के सदस्यों को पानी बचाने की की शिक्षा जरूर दें ध्यान रखें कि अनावश्यक जल की बर्बादी अथवा टपकना एक ऋणात्मक उर्जा उत्पन्न करता है जो आपके मन मस्तिष्क को भी प्रभावित करता है।कार्यक्रम के अंत में पौध रोपड़ जागरूकता रैली निकाली गई और ब्लाक परिसर में पौध रोपड़ किया गया।इस मौके पर राजीव कुमार श्रीवास्तव ,एपीओ गुलाम रसूल,शबाना खातून,समेत समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस