
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
डॉ0 आशुतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना-कसया ने अज्ञात मृतका के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि,महिला की उम्र करीब 19 वर्ष, रंग सावला,शरीर पतली, लम्बाई – 5 फुट 1 इंच हैं उसने लाल कलर की लैगी व पीले कलर की समीज पहनी हुई है, उसके दाहिने हाथ तर्जनी अंगुली में सफेद धातु की अंगुठी, व मध्यमा अंगुली में पीले धातु की अंगुठी जिस पर आर. सी लिखा है। मृतका पीले व हरे रंग का दुपट्टा पहनी है l नाक में पीले धातु की नथुनी तथा दोनो कान में पीले धातु की टप्स पहनी है, बाल मे जूड़ा बाधी हैl
उन्होंने बताया कि उक्त शव वहद ग्राम धनहा उर्फ मल्लूडीह स्थित कुकुत्था नदी से बरामद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नही हो पाया है।
उन्होंने बताया कि अज्ञात शव के बारे में जानकरी देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा । इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी देने हेतु
क्षेत्राधिकारी,कसया मोबाइल नम्बर 9454401422, प्रभारी निरीक्षक कसया मो. 9454403810,
हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल शर्मा कसया मो.- 6393229687 पर दी जा सकती है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’