संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जवाहर नवोदय विद्यालय, हरिहरपुर के प्रभारी प्राचार्य, श्रीकांत तिवारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2024 दिनांक 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को आयोजित होगीl
उक्त परीक्षा हेतु उम्मीदवार जनपद-संत कबीर नगर के मूल निवासी हों और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इसी जिले में कक्षा-5 में अध्ययनरत हों तथा सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में लगातार अध्ययन करके कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण किये हों और उनकी जन्मतिथि 01.05.2012 से 31.07.2014 (दोंनो तिथियां शामिल) के मध्य हो, इस परीक्षामें सम्मिलित होने के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु https://navodaya.gov.in लिंक पर आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज