देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की गयी । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिये गये है। यह निर्देशित किया गया कि 19 जुलाई तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2022-23 जनपद देवरिया अन्तर्गत प्रथम किस्त निर्गत करने हेतु कुल 74 एवं द्वितीय किस्त निर्गत करने हेतु 221 एवं तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु 1572 आवास अवशेष है। 19 जुलाई तक शत प्रतिशत किस्त भुगतान हेतु निर्देश दिए गये।
मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2022-23 अन्तर्गत स्वीकृत हुए 173 आवासों के सापेक्ष 169 लाभार्थियों को प्रथम किस्त 157 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त 121 लाभार्थियों को तृतीय किस्त निर्गत करते हुए 108 लाभार्थियों के आवास पूर्ण कर लिए गये है। तृतीय किस्त निर्गत करने के बाद भी आवास पूर्ण न करने वाले विकासखण्ड बैतालपुर, भागलपुर,देसही देवरिया, पथरदेवा एवं रूद्रपुर के एक एक तथा भलुअनी 04 के आवास तत्काल पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गये। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वांछित प्रगति अर्जित न करने वाले विकासखण्डों की प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में प्रगति अर्जित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस