
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव जगत पिपरथना में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। राम गंगा की धार से हुए गड्ढे में भरे बरसात के पानी में डूब कर चचेरे भाई बहन की मौत हो गई। करीब 3 बजे उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को पानी में उतराते हुए देखा, तो परिजनों को जानकारी दी।बच्चों के शवों को देखकर परिजनों सहित गांव वालों का हाल बेहाल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार अपराहन 3 बजे जगत पिपरथना के राजपाल का बेटा अजीत उम्र 10 वर्ष,कृपाल की बेटी पुष्पा उम्र 12 वर्ष रामगंगा नदी की तेज धार से हुए गड्ढे में भरे बरसात के पानी में नहाने के लिए गए, पानी गहरा होने के कारण दोनों बच्चों की गड्ढे में डूब कर दर्दनाक मौत हो गयी।इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतका पुष्पा के माता-पिता की पहले ही मृत हो चुकी है।उसका एक भाई है। दोनों बच्चों की अचानक हुई मौत से परिजनों का हाल बेहाल हो गया हैं।सूचना पर पहुंची गढ़िया रंगीन पुलिस नें परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई।परिजनों ने बच्चों के शवों का पीएम कराने से इंकार कर दिया।
More Stories
उत्पीड़न से दुखी होकर लेखपाल ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के विरोध में लेखपाल संघ का हड़ताल व धरना प्रदर्शन
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच