जुआड़ियों के कब्जे से 16800 भारतीय ,25745 नेपाली रु0 व 2 मोबाइल किया बरामद
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)रुपईडीहा।रुपईडीहा पुलिस ने 3 जुआड़ियों सहित नगदी व मोबाइल किया बरामद।प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि पुरानी बाजार कब्रिस्तान बाबागंज के पास जुआ खेलते हुए आरिफ पुत्र हसमत अली निवासी बाबागंज पुरानी बाजार,अनीस पुत्र सुबराती निवासी चर्दा जमोग,कल्लू पुत्र सुकई निवासी बाबागंज को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 15000 भारतीय रुपया व 16000 नेपाली रुपया माल फड व 1800 रुपया भारतीय, 9745 रुपया नेपाली, 2मोबाइल बरामद हुआ है। पकड़े गए जुआरियो को जेल रवाना कर दिया गया है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
संपूर्ण समाधान दिवस मधुबन में कुल 143 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 3 टीमें मौके पर
हाईवे पर बड़ा हादसा ट्रैक्टर लदा ट्रेलर खाई में पलटा