
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रुपईडीहा थाना के पुलिस चौकी बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहजराम पुरवा में एक युवक पर रास्ते के विवाद को लेकर गावँ के कुछ दबंग लोगों ने उसके साथ मारपीट ही नहीं की बल्कि फ़ावड़ा से सिर पर वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। ग्राम पंचायत सोरहिया के मजरा ग्राम सहजराम पुरवा निवासी राजकुमारी पत्नी लच्छी राम ने पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच को एक शिकायती प्रार्थना पत्र जरिये आईजीआरएस देकर कहा है कि, दिनांक 5 जुलाई को उसके 9 फीट के रास्ते पर, गाँव के रंगी लाल व ननकू पुत्रगण रज़ाई, मिथलेश पुत्र ननकू व गोमती व भूरे पुत्रगण रंगी लाल जबरन अवैध रूप से रास्ते पर टिन शेड लगा कर कब्जा करने लगे। जब विपक्षणों को मना किया गया तो वह हमलावर हो गए और उसे व उसकी घर की औरतों को बुरी तरह से मारा पीटा तथा उसके पुत्र के सिर पर हावड़ा से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर पर जख्म हो गया। घटने के संबंध में जब वह स्थानीय पुलिस चौकी बाबागंज शिकायत पत्र लेकर गई तो वहां पर चौकी इंचार्ज ने उसे भगा दिया। और घटने के सम्बंध में चौकी प्रभारी से बात करने पर बताया की करवाही की जा रही है। विपक्षीगण बराबर जान माल की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने घटने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार