
देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा )
पीएम मोदी हमेशा ही महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत रहते हैं। मोदी सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं शुरू की हैं जिससे महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
उक्त बातें नपाध्यक्ष अलका सिंह ने सी.सी. रोड पर महिलाओं से घर-घर सम्पर्क कार्यक्रम के तहत सम्पर्क करते एवं मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का पत्रक वितरित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाएं जैसे, मिशन पोषण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना के साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये योजनाएं भी मोदी सरकार ने चलायी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पोषण सामग्री और वितरण में एक रणनीतिक बदलाव के माध्यम से बच्चों, किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम मिशन पोषण लॉन्च किया है। साथ ही बताया कि लगभग 2.5 करोड़ पीएम आवास-ग्रामीण लाभार्थियों में से 68.9 प्रतिशत महिलाएं हैं।मुद्रा योजना के तहत 68 फीसदी महिलाओं को लोन दिया गया है यानी 27 करोड़ से अधिक मुद्रा ऋण महिला लाभार्थियों को दिए गए। 3.18 करोड़ सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोले गए और पीएम मातृ वंदना योजना के तहत 3.03 करोड़ से अधिक महिलाओं को भुगतान किया गया। भारत में पहली बार, प्रति 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाओं का अनुपात हासिल किया गया।
इस दौरान सीमा जायसवाल,निवेदिता नंदा,प्रेमा केडिया,सुमन जायसवाल,अलका गुप्ता,रीना गुप्ता,माया सिंह,आराधना गुप्ता,किरण सोनी,शर्मिला सोनी,आभा श्रीवास्तव आदि रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की