
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
रानीपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के उमती गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक किराने की दुकान के गोदाम में चोरी कर हजारों के सामान चुरा ले गए।घटना की जानकारी दुकानदार को शनिवार की सुबह हुई।बड़ार गावँ निवासी भुनेश्वर गुप्ता उर्फ भोलू गुप्ता की किराने की दुकान उसके गांव से दो किमी दूरी पर उमती गांव में है, किराने के दुकान से सटे पीछे गोदाम है। भोलू गुप्ता रोजाना की भांति दुकान बंद कर घर चला गया।रात में चोरों ने दुकान के पीछे स्थित गोदाम के ऊपर के सीमेंट के करकट को तोड़कर गोदाम में रखे हुए चार बोरी दाल, चावल दो बोरी,मटर दाल दो बोरी,तेल चार टीना,साबुन,बिस्कुट आदि कुल 40 हजार मूल्य के सामान चुरा ले गए।घटना की जानकारी दुकानदार को शनिवार की सुबह हुई, जब उसने गोदाम में बिखरा सामान और टूटा करकट देखा तो सन्न रह गया।घटना की जानकारी दुकानदार ने डायल 112 को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।पीड़ित दुकानदार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!