July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियो की सुनी गई समस्याएं

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को बरहज तहसील के गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियो ने अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह,व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के समक्ष प्रस्तुत की। समाधान दिवस में शनिवार को पीड़ितों की गहमा गहमी रही। सम्पूर्ण समाधान में शनिवार को कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए,जिससे राजस्व से 27,पुलिस से 10, विकास से 03,पूर्ति विभाग से 04, मामले देखे गए, जहाँ राजस्व विभाग के 2 मामले तथा पूर्ति विभाग से 2 मामलों का त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गौरा, तिवारीपुर, जयनगर के लोगो ने जिलाधिकारी को मछली मार्केट में सड़क पर मांस मछली बेचने वालों के दुकानों को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़,तहसीलदार बरहजअश्विनी कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव, ईओ चंद्र कृष्ण पाण्डेय, एस डी ओ रोहित पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।