
कोपागंज/ मऊ( राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय क़स्बा और उसके आसपास के क्षेत्रों में विगत दो महीने से आय दिन फाल्ट होने से अघोषित विद्युत कटौती से लोगो का जीवन मुश्किल हो गया है।प्रतिदिन हो रहे फाल्ट के चलते क्षेत्र में 24 घंटे में लोगो को मुश्किल से 7 या आठ घंटे विद्युत सप्लाई मिल पा रही है।विद्युत सप्लाई का आलम यह है की हफ्ते में मात्र दिन ही दिन में बिजली मिल पा रही है। सप्लाई बाधित होने से लोग पेयजल समस्या से जूझते रहे, जिसके चलते कसबे के मोहल्लो में हैंडपंपों पर पानी के लिए लम्बी लाइने लगी रही है।विद्युत् कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी के कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अल्ताफ अंसारी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई, इस बैठक में क़स्बा तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली कटौती को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सपा नेता ने कहा की बिजली कर्मी केवल बिजली चेकिंग और बिल वसूली में लगे हुए है, जनता को बिजली मिले या ना मिले इससे उनका कोई मतलब नहीं है।
बताते चले की कोपागंज क़स्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत सप्लाई दो सबस्टेशन डांडी सबस्टेशन व तड़ियांव सबस्टेशन से सप्लाई होती है। इन फीडरो से क़स्बा सहित सहरोज दांडी, देवकली, विशुनपुर, कोपागंज देहात ,लाडनपुर ,सेंदुराईच ,खुखुंदवा काछिकाला ,सोडसर, भदसा, मानोपुर ,जयरामगढ ,तड़ियांव सहित सैकड़ो गाँवो को विद्युत सप्लाई होती है।विगत एक महीने से विद्युत् व्यवस्था चौपट हो गयी है।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए अल्ताफ अंसारी और शैलेन्द्र यादव साधु ने कहा की भारी बिजली कटौती से व्यापारी से लेकर बुनकर ,गृहस्थ ,किसान त्रस्त है। इसके उलट बिजली कर्मी केवल केवल वसूली करने में व्यस्त है।अगर जल्द से जल्द व्यवस्था सही नहीं हुयी तो जनता के हक़ की लड़ाई के लिए समाजवादी पार्टी सड़क उतरेगी। बैठक में पंकज राय ,पंकज तिवारी ,बुद्धिराम राजभर ,अब्दुल कुद्दुस अंसारी रामदरश यादव राकेश राय अशोक यादव ,बन्ने खान ,सुभाष चौहान ,प्रवीण चौरसिया आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस