
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के प्रागण में लिंग संवेदीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाशु दुबे उप कमांडेंट, 59वीं वाहिनी के तत्वाधान में किया गया जिसमे गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट द्वारा वाहिनी के जवानों को लिंग संवेदीकरण विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यशाला को संबोधित करते हुए गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट ने जवानों को अवगत कराया कि लिंग समानता हमारे वर्तमान आधुनिक समाज में गंभीर मुद्दों में से एक है । यह महिलायों और पुरुषों के लिए जिम्मेदारियों, अधिकारों की समानता को संदर्भित करता हैं। हमें अपने प्रयासों में ईमानदार होना चाहिए और महिलायों के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण को बदलने पर काम करना चाहिए। भारत में पूर्ण लैंगिक समानता के लिए, पुरुषों और महिलाओं दोनों को एक साथ काम करना होगा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होगा।इस कार्यक्रम के दौरान शेखर बजाज उप-कमांडेंट, डॉ विकास कुमार सिंह उप कमांडेंट (पशु चिकित्सक) निरीक्षक (प्रशासन) मदन लाल एवं 59 वीं वाहिनी के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
More Stories
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान