
मोहम्मदाबाद गोहना/ मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय बस स्टैंड के पास उप डाकघर स्थानीय का नेटवर्क टावर मंगलवार की देर रात्रि आई तेज आंधी व बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो जाने से सुबह से डाकघर के अंदर होने वाले लेनदेन तथा अन्य काम पूरी तरह से ठप रहे। सबसे बड़ी समस्या लोगों को डाकघर से रजिस्ट्री कराने तथा पैसा जमा करने एवं निकासी करने को लेकर हुई, दूसरी तरफ डाकघर में लगा हुआ प्रिंटर कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते लोगों के पास बुक की छपाई एवं जनरेटर भी नहीं रहने से कामकाज बुरी तरह प्रभावित है, जिसके चलते कस्बे समेत दूरदराज से आने वाले खाताधारकों को उमस भरी गर्मी में बिना काम हुए वापस जाना पड़ा। इस बाबत पूछे जाने पर डाकघर निरीक्षक अभिषेक राय से दूरभाष पर बात करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा। खाताधारकों का कहना है कि इस डाकघर में जरनेटर भी नहीं है एवं प्रिंटर महीनों से खराब पड़ा हुआ है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी एवं आसमान से बरस रही आग तथा लू के थपेड़ों से लोगों को तमाम परेशानियां हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ डाक विभाग में कार्यरत कर्मचारी इस समस्या को लेकर जागरूक नहीं है। लोगों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द जरनेटर एवं प्रिंटर लगवाया जाए जिससे उपभोक्ताओं को इधर उधर ना जाना पड़े उपभोक्ताओं ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस