
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मंजिले उन्हे मिलती है जिनके सपनो मे जान होती है ,पंख से कुछ नही होता हौसलो से उड़ान होती है, यह कारनामा कर दिखाया है जनपद क्षेत्र के दो होनहारो ने, नीट की परिक्षा मे दोहरीघाट कस्बे के अमन साहू पुत्र अरविंद साहू ने नीट की परिक्षा मे 640 नम्बर तथाआल इण्डिया मे दस हजार वीं रैक तथा ओबीसी मे 3925 वी रैक पाकर एमबीबीएस मे दाखिला का मार्ग प्रशस्त किया है, तो वही दुसरी तरफ गोंठा गाँव के टिकरी पुरवा की कविता यादव पुत्री संजय यादव ने नीट परिक्षा मे 616 अंक तथा आल इण्डिया जनरल रैंक मे 20313व ओवीसी 8568रैंक लाकर गाँव सहित क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है।
मेधावी अमन साहू के भाई शिवम साहू पहले से ही आइटी इंजीनियर है वही इनके पिता अरविंद साहू एक गुमटी मे रेडिमेड की दुकान कर अपने बच्चो को बड़े ही परिश्रम से पढ़ाया है, जहां इनके दोनो बच्चो ने अपने पिता का मान बढ़ाया है। मेधावी अमन की 10 वी की परिक्षा सेण्ट जेवियर्स बड़हलगंज से हुई है जो 96% अंक प्राप्त किया था तथा इण्टर की परिक्षा कल्पू यादव इण्टर कालेज से 82%अंक प्राप्त कर कोटा मे नीट की तैयारी कर रहा था। मेधावी छात्रा कविता यादव ने दसवी की परिक्षा सेण्ट जेवियर्स घोसी व 12 वी की परिक्षा लिटिल फ्लावर मऊ से 72%,76%अंक प्राप्त कर नीट की तैयारी मे जुट गयी थी। दोनो मेधावीयो ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया तथा अमन ने अपने भाई को प्रेरणास्रोत माना तो वही मेधावी कविता ने अपने पिता को माना। इधर दोनो मेधावियो के घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है तथा मेधावी के परिवार मे खुशी का ठिकाना नही है। मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार कर रहे है लोग। साहित्य परिषद गोंठा ने दोनो मेधावियो को बधाई देते हुए आगामी होने वाले आल इण्डिया कविसम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह मे सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है। बधाई देने वालो मे नगर चेयरमैन विनय जायसवाल, साहित्य परिषद के अध्यक्ष झारखण्डेय राय, उपाध्यक्ष रमेश राय, प्रबंधक पूर्व प्रधान बिजेन्द्र राय, विपिन राय, रामनक्षत्र यादव,
श्रीप्रकाश यादव, उदयनारायण यादव, बृजेश राय, पूर्व चेयरमैन गुलाबचंद गुप्त, प्रह्लाद मद्धेशिया, पारसचन्द साहू, उमेश गुप्त समेत आदि लोगो ने बधाई दी हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस