July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक जलसे में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट एक की मौत

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
कोपागंज थाना क्षेत्र के फैजनगर अदरी गांव में जलसे के कार्यक्रम में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक इंदारा फैजनगर अदरी गांव में शनिवार की रात जलसे का कार्यक्रम चल रहा था, उसी कार्यक्रम में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई जिसमें हाफिजुर्रहमान पुत्र मौलवी अकरम 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया उसे मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने अचेत अवस्था में आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उसकी हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने मारपीट की घटना को तारीर के माध्यम से कोपागंज थाने में 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई वही सोमवार की भोर लगभग 3:00 बजे हाफिजुर्रहमान की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।