Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनायब तहसीलदार ने घर वालों के साथ मिलकर पत्नी को बुरी तरह...

नायब तहसीलदार ने घर वालों के साथ मिलकर पत्नी को बुरी तरह से पीटा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l गैर जनपद में तैनात नायब तहसीलदार ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी बबिता त्रिपाठी को बुरी तरह से मारा-पीटा और उंगली को दांत से काट लिया। पत्नी बच्चों के साथ महिला थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।
पत्नी का आरोप है कि नायब तहसीलदार के हैं किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है और पूरे परिवार के साथ मिलकर प्रताड़ित हैं। पहले थे लेखपाल, वर्ष 2016 में फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट बनवाकर नायब तहसीलदार बनगए। कान से सुनता है परंतु फर्जी सर्टिफिकेट बनवा लिया।
जिले के बखिरा थानाक्षेत्र के हरदी गांव निवासी सिद्धार्थनगर के इटवा तैनात नायब तहसीलदार ने पत्नी की उंगली दांत से चबा लिया और बच्चों को भी बुरी तरह से पीटा कर घर से निकाला दिया। तहसीलदार की शादी 2001 मे हुई थीl उसके18 व 17 साल के दो बच्चे हर्षित मणि व सिद्धार्थ मणि हैं तीनों शनिवार को महिला थाने पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments