
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के दिशानिर्देश में पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में मिशन लाइफ यानी लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के लिए एक जन आंदोलन के माध्यम से, अपनी परंपराओं और संरक्षण तथा संयम के मूल्यों के आधार पर जीने के एक स्वस्थ और टिकाऊ तरीके को अपनाने और प्रचारित करने के लिए, वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने, प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में इसी क्रम में शुक्रवार 2 जून, 2023 को प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन-साधारण को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया । वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(Enhm) आलोक केशरवानी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. प्रकाश के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों द्वारा लगभग 100 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी,तथा
इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत प्रयागराज रामबाग स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए, उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण किया गया I
इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से अमुचिधि डा. ए.के. प्रकाश के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रयागराज रामबाग स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रम दान एवं वृक्षारोपण किया गया ।
इस अभियान के दौरान स्टेशन अधीक्षक अरविन्द कुमार राय, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राहुल पटेल, प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल मुकेश यादव, सी.से.ई./समाडी एस.के.चौधरी सी.से.ई./इंजी. डी.एन.पाठक, सी.से.ई./विद्युत कौशल एवं जे.ई./टेल. दिनेश लाल यादव समेत स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस