July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मोबाइल छीनकर भाग रहे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में
1 जून ,2023 को सी0आई0बी/रेलवे सुरक्षा बल /छपरा,उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सहायक उप निरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्ल, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा, कान्स. धीरेंद्र प्रताप प्रताप सिंह, कान्स. सत्येंद्र सिंह एवं राजकीय रेल पुलिस /छपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, स.अ.नि. जे.पी.सिंह साथ स्टाफ द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा पर निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15053 छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस के रेलयात्री अंशु कुमार सिंह, पुत्र अशोक कुमार सिंह, ग्राम – ठेकहा, थाना- बैरिया, जिला- बलिया का रियलमि 5 आई मोबाइल छीनकर भाग रहे, एक शातिर अपराधी अमरजीत कुमार उर्फ चंदन पुत्र मनोज राम, उम्र 20 वर्ष, ग्राम -श्यामचक छपरा, थाना भगवान बाजार, जिला छपरा को चोरी की मोबाइल के साथ प्लेटफार्म संख्या 02 पश्चिमी छोर के पास रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जबकि उसके तीन अन्य साथी मौके से परिस्थितियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पूछताछ व तलाशी के दौरान पकड़े गए अभियुक्त के पास से लगभग 1.15 लाख रुपये की कीमत के 01 वन प्लस मोबाइल, एक टेकनो मोबाइल, एक रियलमि मोबाइल, कैश रूपये एवं एक तेज धार चाकू भी बरामद हुआ। बरामद मोबाइल को उसके द्वारा विभिन्न स्टेशनों और गाड़ियों के रेल यात्रियों से अपने साथियों के साथ मिलकर झपट्टा मारकर चुराया गया था। उक्त सब घटना रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि उड़ाया गया था। उपरोक्त घटना के संबंध में राजकीय रेल थाना छपरा पर मुकदमा संख्या- 114/23 दि. 01.06.23 धारा 379, 411, 414 IPC भारतीय दण्ड सहिता के अंतर्गत दर्ज किया गया।