July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के बाद कई परियोजनाओं का किया निरीक्षण

राम ग्राम व विपश्यना केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की भारी संख्या में आने की संभावना

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन व निरीक्षण के उपरांत रामग्राम पर्यटन व विपश्यना केंद्र तथा चौक में ग्रामीण स्टेडियम के
निर्माणकार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माणकार्यों के बारे में जानकारी ली। तथा आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि दोनों परियोजनाएं शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जनपद में पर्यटन व खेलों को बढ़ावा देने की दृष्टि से दोनों परियोजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इनके कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही व विलंब बर्दाश्त नही होगा। उन्होंने कहा कि रामग्राम पर्यटन व विपश्यना केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए, इसके निर्माण में उक्त बातों को दृष्टिगत रखें। जिलाधिकारी ने दोनों परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्थाएं परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। रामग्राम पर्यटन केंद्र का निर्माण यूपीपीसीएल जबकि ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण सीएनडीएस द्वारा किया जा रहा है।