July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे सुरक्षा बल की महिला टीम ने हैंडबॉल ट्राफी अपने नाम किया

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l बनारस रेल इंजन कारखाना में आयोजित दो दिवसीय अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल हैंडबॉल प्रतियोगिता-2023 में, वाराणसी मंडल की रेलवे सुरक्षा बल महिला टीम पहली बार शामिल हुई और विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग का फाइनल मैच लखनऊ मंडल व वाराणसी मंडल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मंडल की महिला टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की ।
वाराणसी मंडल की महिला हैंडबॉल टीम में अर्चना उपाध्याय, कु पूजा मीणा, कु पार्वती, कु एकता रानी, कु सपना, कु ममता सिंह,कु रत्नावती शामिल थी जिन्होंने टीम की कप्तान कु सपना एवं कोच एन के तिवारी के गाइडेन्स में सफलता हासिल की है।
रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी मंडल की महिला टीम के शानदार प्रदर्शन की मंडल रेल प्रबंध रामाश्रय पाण्डेय एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ने सराहना करते हुए उन्हें रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की खेल भावना को बनाये रखते हुए, भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
उक्त प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के अतिरिक्त, बरेका,गोरखपुर, इज्जतनगर एवं लखनऊ की टीमों ने प्रतिभाग किया था।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बरेका के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक रणवीर सिंह चौहान द्वारा प्रतियोगिता में विजयी टीम वाराणसी मंडल की महिला टीम को विजेता ट्राफी व उप विजेता रेसुब बरेका टीम को रनर अप ट्राफी प्रदान कीया। इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि खेल भावना सभी को एक सूत्र में पिरो देती है । खिलाड़ियों का अनुशासन एवं अभ्यास ही उनको बुलंदियों पर पहुँचाती है, जिसमें किसी प्रकार से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए । साथ ही उन्होनें बताया कि प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों में से ही पूर्वोत्तर रेलवे की टीम का चयन किया जाएगा, जिसका सम्पूर्ण प्रयास आल इंडिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करना होना चाहिए । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बल के सदस्यों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया।