
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के दिशा निर्देश में पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के लिए एक जन आंदोलन के माध्यम से, अपनी परंपराओं और संरक्षण और संयम के मूल्यों के आधार पर जीने के एक स्वस्थ और टिकाऊ तरीके को अपनाने और प्रचारित करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण, पानी और बिजली की बचत के लिए वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में 31 मई, 2023 को मऊ जं. रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन-साधारण को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया । वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अलोक केसरवानी के निर्देश पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा लगभग 200 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी।
इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत मऊ जं. स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण किया गया I
इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से स्टेशन मंडल चिकित्साधिकारी डा. राव के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा मऊ जं. स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रम दान एवं वृक्षारोपण किया गया ।
इस अभियान के दौरान एवं मंडल चिकित्साधिकारी डा. राव के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक नीरज लाल , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक कनक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक ए.के. सिंह , सी.से..ई./इलेक्ट्रिकल मोहम्मद किस्मत , सी.से.ई./ टेलीकोम रामचन्दर राय ,सी.से..ई./ समाड़ी ए.के. राय & अतुल त्रिपाठी , स्काउट &गाइड टीम एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया।
More Stories
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी