
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि कान्त यादव ने बताया कि 31मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रवि कान्त यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुबेरस्थान, जनपद कुशीनगर में किया गया। उक्त शिविर संचालन डा० वेद प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। इनके द्वारा जागरूकता शिविर में जानकारी देते हुए लोगों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए रवि कान्त यादव, अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा तम्बाकू से होने वाली गम्भीर बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि, तम्बाकू से हमारे शरीर को काफी नुकसान होता है। सब जानते हैं कि तम्बाकू से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी होती है, तम्बाकू शरीर के अनेकों भाग को प्रभावित करता है, तम्बाकू के सेवन से कैंसर के साथ-साथ गले की बीमारी, हड्डी काे कमजोर करना, भूख न लगना आदि बहुत सी बीमारियाँ होती है। इनके द्वारा एन०डी०पी०एस० एक्ट के बारे में जानकारी दिया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को तम्बाकू के बारे में जानकारी देते हुए डा० रोहित द्वारा बताया गया कि अक्सर लोग सिनेमा में देखते हैं कि एक महिला को एक विज्ञापन में दिखाया जाता है, जिसमें तम्बाकू की वजह से हुए कैंसर के कारण उस महिला को अपना कंगन तक बेचना पड़ा और सबकुछ बेचकर इलाज कराने के बाद भी जान नही बच पायी, का उदाहरण देते हुए बताया कि जब कैंसर हो जाता है तो मरीज का इलाज कराते-कराते सबकुछ बेचना पड़ जाता है, और सबसे बड़ा दुःख तो तब होता है कि सब बर्बाद होने के बाद भी अक्सर जान नही बच पाती है। इसलिए आप सभी लोग तम्बाकू तथा अन्य किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ से दूर रहें। इनके अलावा डा० मनोज राय, डा० रजनीश श्रीवास्तव, डा० एस.पी. गुप्ता, डा० रविभूषण, आशा तथा ए०एन०एम० बहनें तथा काफी संख्या में क्षेत्र की जनता व समाजसेवी आदि व कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ