
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
ऋतुराज कुशवाहा को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड द्वारा जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) व गूंजा गुप्ता को जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपद देवरिया में जिला संगठन कमिश्नर स्काउट एवं गाइड का पद रिक्त चल रहा था, जिसके कारण स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही थीं, जिसको देखते हुए जनपद से उक्त दो नामों का प्रस्ताव प्रदेश को भेजा गया था। प्रदेश कार्यालय की तरफ से ऋतुराज कुशवाहा को जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) एवं गुंजा गुप्ता को जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) के पद पर कार्य करने हेतु अधिकार पत्र भेज दिया है। मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा ऋतुराज व गूंजा को अधिकार पत्र सौंपा और कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों के संचालन में अब तीव्रता आनी चाहिए। इस अवसर पर जिला कमिश्नर गाइड गीता, ज़िला सचिव आशुतोष शाह, जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्र, बृजेश सोनकर, नर्सिंग आदि मौजूद रहे।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ