July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिला ने थाना प्रभारी पर लगाया दबंगों को संरक्षण देने का आरोप

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)lपुलिस अधीक्षक को एक पीड़ित महिला ने दबंगों के विरुद्ध जबरन भूमि पर अवैध कब्जा कर रास्ता रोकने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दियाl
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने कहा है कि उसके घर के सामने रस्ते पर कुछ दबंग और भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा हैl जिससे दर्जन भर लोगों के घर आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा। पीड़ित महिला का कहना है कि स्थानीय दुधारा थाना प्रभारी ने प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दियाl महिला ने आरोप लगाया कि जब प्रार्थना पत्र देने गई तो उसके साथ अभद्रता करते हुए उसकी प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया और उसे वहां से भगा दिया गयाl
परेशान हो कर महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए थाना प्रभारी सहित दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की हैl