
रतनपुरा/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मऊ भटनी रेल खंड पर स्थित चकरा रोड हाल्ट पर सोमवार को प्रातः ट्रेन से उतरते समय फिसल जाने से एक व्यक्ति का पैर कट गया। बताया जाता है कि हलधरपुर थाने के मीरपुर (सम्हरुआ) निवासी शिव शंकर यादव उम्र लगभग 65 वर्ष किसी कार्य से मऊ गए थे,वहां से गाड़ी सं. 0 5444 मऊ-छपरा पैसेंजर ट्रेन से अपने घर वापस लौट रहे थे। ट्रेन जैसे ही चकरा रोड हाल्ट पर रुकी ,अन्य यात्रियों के साथ वह भी ट्रेन से उतरने लगे। भीड़ होने की वजह से लोग बारी-बारी से प्लेटफार्म पर उतर रहे थे। शिवशंकर यादव का ट्रेन से नीचे उतरते समय ट्रेन गतिशील हो गई। जिससे उनका पैर फिसल गया ,और वे गिर गए। इस दौरान उनका पैर प्लैटफार्म से नीचे पटरियों पर चला गया ,और बायाँ पैर पहियों से कट गया ।मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला और नीजी साधन से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। लोग उन्हें बाहर न निकालते तो जान भी जा सकती थी।सूचना पाकर घायल व्यक्ति की पत्नी शारदा देवी एवं पुत्र अशोक(35)व रामप्रवेश (25) जिला अस्पताल पहुँचे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’