July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रैना पेपर मिल के शैटरिंग टैंक में मिली अज्ञात महिला की लाश

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) l जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के भैसहियाँ गांव के पास स्थित रैना पेपर मिल के शैटरिंग टैंक (पक्का तालाब) से एक अज्ञात महिला का शव रविवार को मिला।
मिल प्रबंधन की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त ने कोतवाली प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित कियाl
कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 510/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत कर महिला के शिनाख्त के लिए हुलिया जारी किया हैl यथा शव का रंग गंदुम, एकहरा मजबूत जिस्म, नाक, कान व औसत मीडियम बाल, चेहरा गोल, उम्र करीब 30 से 35 वर्ष, पहनावा हरे रंग की सलवार, नीला व सफेद रंग की बनियान व धानी रंग की शर्ट, गले मे सफेद गुड़िया की माला, दोनों हाथ में दो-दो कंगन व दो चूड़ी काँच की, बायें हाथ पर गोदना, पैर मे बिछुआ एवं पॉवजेब हैl
हुलिया जारी कर महिला के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई जानकारी हो तो स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि मिल परिसर से पूर्व में भी शव मिल चुके हैंl