सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर तहसील अंतर्गत लार स्थित देवाश्रम मठ लार से कई शिक्षण संस्थान संचालित होते हैं। यहां श्री देव राष्ट्र भाषा लघु माध्यमिक विद्यालय, स्वामी चंद्रशेखर बालिका विद्यालय, स्वामी देवानंद इंटर कालेज, एसडी पीजी कालेज, संस्कृत महाविद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थान हैं। नगर का यह पहला कैंपस है जहा एक ही चहारदीवारी में आधा दर्जन से ऊपर शिक्षा संस्थान चलते हैं। यहां के वर्तमान महंत स्वागी अभयानंद गिरी ने आज जनता को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी देवानंद ने जो शिक्षा की ज्योति देवाश्रम मठ लार पर जलाई थी, उसे और प्रकाशमान करना हम सभी का दायित्व है। देवाश्रम की यह धरती नागा बाबा, मौनी बाबा सहित कई महापुरुषों की तपोस्थली है। यह सनातन धर्म का प्रमुख केंद्र है। सभी से आग्रह है कि अपने बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दें। हम सभी को अपने देवी, देवताओं और महापुरुषों के प्रति आस्था रखनी होगी।
युक्त उदगार देवाश्रम मठ के महंत स्वामी अभया नंद गिरी ने पूर्व महंत स्वामी भगवान गिरी द्वारा उन्हें गद्दी सौंपने के बाद आशीर्वाद लेने आए श्रद्धालुओं से व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वयं कभी सनातन धर्म का उपहास न करें और किसी विधर्मी द्वारा ऐसा करने पर प्रबल प्रतिकार करें। तमाम विदेशी ताकतें, और विधर्मी लोग हिंदू धर्म को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं उनसे सावधान होने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि ग्रीष्मावकाश के बाद जब देवाश्रम द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाएं खुलेंगीं तो आप सभी को इन संस्थाओं के बदले स्वरूप दिखेंगे। उपस्थिति और शिक्षण में कड़े अनुशासन का पालन कराया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी साहू ध्रुव कुमार गुप्ता, समाजवादी नेता चंद्र प्रकाश सिंह, शिक्षक मनीष कुमार सिंह, व्यापारी नेता अजीत सिंह, दिलीप मल्ल, अश्वनी कुमार, अजय कुमार उपाध्याय, दिलीप कुमार सिंह, सोनू सिंह, राकेश सिंह, एस के कुशवाहा आदि कई संभ्रांत नागरिक, लार कस्बा के श्रद्धालु व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन