मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन के सौजन्य से कड़कती धूप से बचाव हेतु गाजीपुर तिराहे पर “यात्री छाया” का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन शहर के तेजतर्रार सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के हाथों हुआ। उन्होंने इस नेक और सराहनीय पहल के लिए संगठन की जिलाअध्यक्ष विनीता पाण्डेय और उनके समस्त टीम की भूरी भूरी प्रशंसा के साथ ही साथ सब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ऐसे नेक और सराहनीय कार्य के लिए इस महिला संगठन के लिए हर समय मैं सहयोग प्रदान हेतु खड़ा रहूंगा। संगठन की जिला अध्यक्ष एवं संस्थापिका विनीता पाण्डेय ने बताया कि अक्सर आते जाते समय मेरी नजर कड़कड़ाती धूप में अपने सवारियों के इंतजार में खड़े उन यात्रियों पर पड़ी तो मन में विचार आया कि क्यों नहीं एक छोटा सा ही सही “यात्री छाया” का निर्माण किया जाए, जिसमें सबकी सहमति मिल गई जिसका परिणाम आज यह यात्री छाया बनकर तैयार हो गया l जिला महासचिव नूपुर अग्रवाल ने कहा कि आगे भी इसी तरह का संगठन की तरफ से जनता के लिए नेक कार्य होते रहेंगे l संगठन की संरक्षिका कृष्णा खंडेलवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वहां पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया l उद्घाटन के अवसर पर कोषाध्यक्ष ज्योति सिंह, एडिटर नीलम पाण्डेय,शैल त्रिपाठी ज्योति खंडेलवाल,आभा त्रिपाठी, मधुलिका बरनवाल, अर्चना बरनवाल, सुनीता पाण्डेय, पुष्पा जायसवाल, प्रियंका खंडेलवाल आदि उपस्थित रहीं।
More Stories
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल